साल का चौथा बड़ा अपडेट
बीजीएमआइ 2.1 अपडेट इस साल चौथा सबसे बड़ा अपडेट होगा। यह अपडेट एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आइफोन यूजर्स के लिए एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। हालांकि क्राफ्टन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बीजीएमआइ 2.1 अपडेट इस साल चौथा सबसे बड़ा अपडेट होगा। यह अपडेट एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आइफोन यूजर्स के लिए एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। हालांकि क्राफ्टन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कुछ जरूरी बदलाव भी
डेवलपर्स ने कुछ समय पहले ही इसका 2.0 अपडेट जारी किया था, जिसमें कुछ जरूरी बदलाव भी किए गए थे। वैसे गेम में चल रहे एम12 टॉय वर्ल्ड-थीम वाले रॉयल पास का समापन भी 18 जुलाई को हो जाएगा। 2.1 अपडेट जारी होने के बाद बीजीएमआइ, गेमर्स को गेम अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा। अन्यथा अपने दोस्तों के साथ खेलते समय गेमर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
डेवलपर्स ने कुछ समय पहले ही इसका 2.0 अपडेट जारी किया था, जिसमें कुछ जरूरी बदलाव भी किए गए थे। वैसे गेम में चल रहे एम12 टॉय वर्ल्ड-थीम वाले रॉयल पास का समापन भी 18 जुलाई को हो जाएगा। 2.1 अपडेट जारी होने के बाद बीजीएमआइ, गेमर्स को गेम अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा। अन्यथा अपने दोस्तों के साथ खेलते समय गेमर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये होंगे नए फीचर्स
रिपोर्ट्स के आधार पर इस अपडेट में न्यू एएमआर गन, रीवैम्प्ड कंट्रोल बटंस एंड यूआइ, न्यू मिनी-मैप चेंजेज, एन्शिएंट टेंपल मोड 2.0, टैक्टिकल बैकपैक, रीवैम्प्ड चीयर पार्क, मेजर बग फिक्स, शॉटगन अटैचमेंट– क्विक लोडर, थ्रोऐबल– ब्लू जोन ग्रेनेड, मंथ 13 रॉयल पास, फर्स्ट एनिवर्सिरी इवेंट, साइकल 3 सीजन 7, सीक्रेट केव इन लिविक और न्यू हैल्थ यूटिलिटीज को शामिल किया गया है।
रिपोर्ट्स के आधार पर इस अपडेट में न्यू एएमआर गन, रीवैम्प्ड कंट्रोल बटंस एंड यूआइ, न्यू मिनी-मैप चेंजेज, एन्शिएंट टेंपल मोड 2.0, टैक्टिकल बैकपैक, रीवैम्प्ड चीयर पार्क, मेजर बग फिक्स, शॉटगन अटैचमेंट– क्विक लोडर, थ्रोऐबल– ब्लू जोन ग्रेनेड, मंथ 13 रॉयल पास, फर्स्ट एनिवर्सिरी इवेंट, साइकल 3 सीजन 7, सीक्रेट केव इन लिविक और न्यू हैल्थ यूटिलिटीज को शामिल किया गया है।