script‘ भागवत श्रवण ही आध्यात्मिक शक्ति का आधार ‘ | 'Bhagwat Shravan is the basis of spiritual power' | Patrika News

‘ भागवत श्रवण ही आध्यात्मिक शक्ति का आधार ‘

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2021 04:06:08 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत

' भागवत श्रवण ही आध्यात्मिक शक्ति का आधार '

‘ भागवत श्रवण ही आध्यात्मिक शक्ति का आधार ‘

जयपुर। कोरोना महामारी के खात्मे और जनकल्याणर्थ सत्यचित्त पुष्पानंद सामाजिक विकास संस्था की ओर से गुरुवार से गोपालपुरा में तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई। इस दौरा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भागवताचार्य खगुल कृष्ण ने कृष्ण जन्म प्रसंग की महिमा का बखान किया। उन्होंने कलयुग में कृष्ण नाम की महिमा की महत्ता बताते हुए कहा कि जो प्राणी कृष्ण नाम की डुबकी लगा लेता है, वो भव सागर से पार हो जाता है। भागवत श्रवण ही आध्यात्मिक शक्ति का आधार है। महोत्सव में व्यासपीठ को नमन करते हुए राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि भागवत भगवान की महिमा अपार है। संयोजक मनमोहन खंडेलवाल, समाजसेवी सत्यनारायण भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
साईं बाबा मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी आज

साईं बाबा मंदिर जेडीए क्वॉर्टर, नया खेड़ा में पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन आज किया जा रहा है। इस दौरान बाबा का अभिषेक होगा। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो