scriptBhairon Singh Shekhawat : जयंती पर याद किए जा रहे बाबोसा, जानें दोहिते ने कैसे किया नानोसा की याद? | Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary, leaders remembering Babosa | Patrika News

Bhairon Singh Shekhawat : जयंती पर याद किए जा रहे बाबोसा, जानें दोहिते ने कैसे किया नानोसा की याद?

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2021 11:33:17 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary : जन्म जयंती पर याद किए जा रहे बाबोसा, ‘आम’ से लेकर ‘ख़ास’ दे रहा श्रद्धांजली, दोहिते ने भी किया नानोसा को याद

Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary, leaders remembering Babosa

जयपुर।

Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary

देश के 11 वें उपराष्ट्रपति, राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत की आज जन्म जयंती है। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता भी आज उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के ज़रिये कई नेताओं का उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है।

 

गौरतलब है कि शेखावत का जन्म वर्ष 1923 को आज ही के दिन तत्कालीन जयपुर रियासत के गाँव खाचरियावास में हुआ था। यह गाँव अब सीकर जिले में है।

 

दोहिते ने किया नाना को याद
दिवंगत शेखावत को जहां देशभर के भाजपा नेता-कार्यकर्ता याद कर रहे हैं, वहीं उनके पारिवारिक सदस्य भी उनके साथ बिताये पलों को याद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नज़र आया भैरोंसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यू सिंह राजवी के एक सोशल मीडिया पोस्ट में। अभिमन्यू ने अपने नाना के साथ की यादें ताज़ा करते हुए एक ट्वीट पोस्ट में लिखा, ‘आप थे तब ख़ुशी के मेले भरते थेआज आप नहीं हैं तो आपकी याद में मेले भरते हैं ..ख़ास दिन तो ख़ास ही रहेगा..जन्म जयंती पर कोटिशः श्रद्धांजली।’

https://twitter.com/hashtag/BhaironSinghShekhawat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दोहिते अभिमन्यु ने पिछले साल अपने नाना की जयंती पर भी कुछ इसी तरह से उन्हें याद किया था। उन्होंने तब एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘काश मैं आज भी भागके आपके पास आकर ज़ोर से कह पाता… Happy Birthday Nanosa…’

 

स्मृति स्थल पर होगी श्रद्धांजली सभा
बाबोसा की जयंती पर जयपुर के विद्याधर नगर स्थित भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। स्वर्गीय शेखावत के दोहिते अभिमन्यु सिंह राजवी ने बताया कि आज शाम 5 बजे से 6 बजे तक स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा रखी गई है। सभा में कोरोना गाइडलाइंस की पालना की जाएगी।
”भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत स्व.भैरोंसिंह शेखावत जी की जयंती पर सादर नमन। परम् श्रद्धेय बाबोसा ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।” – वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री
https://twitter.com/hashtag/BhaironSinghShekhawat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो