scriptअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा ने जीता ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन | Bhajan competition | Patrika News

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा ने जीता ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2020 08:15:21 pm

Submitted by:

imran sheikh

भले ही कोरोना महामारी ने लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन इस बीच ऐसा भी है कि लोग अपनी कला को परवान चढ़ाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन “भजनामृत” में शहर के कलाकारों व शौकिया गानों वालों ने एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक भजनों को प्रस्तुत कर कॉम्पीटिशन के जरिए निर्णायकों को रिझाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा ने जीता ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा ने जीता ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन

भले ही कोरोना महामारी ने लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन इस बीच ऐसा भी है कि लोग अपनी कला को परवान चढ़ाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन “भजनामृत” में शहर के कलाकारों व शौकिया गानों वालों ने एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक भजनों को प्रस्तुत कर कॉम्पीटिशन के जरिए निर्णायकों को रिझाया।
जयपुर कल्चरल सोसायटी की ओर से हाल ही में आयोजित किए गए ऑनलाइन भजन कॉम्पीटिशन में युवा व वरिष्ठ जनों ने भक्तिमय रचनाओं को पेशकर समां बांधा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. आनन्द गंगवार ने बताया कि कॉम्पीटिशन में जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अ धीक्षक प्रदीप रिणवा ने 21021 व्यूज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर एडवोकेट स्वराज शर्मा रहे, जिन्होंने 8200 से अधिक व्यूज प्राप्त। वहीं तीसरे स्थान पर दौसा के ईशान जैन ने 6486 व्यूज हासिल किए।
कॉम्पीटिशन में निर्णायकों ने अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ पार्टिसिपेंट्स को अवॉर्ड ऑफ एप्रिशिएशन के लिए चुना। जिसमें डॉ. संजय सेठ, स्वीटी मक्कड़, मोहुआ डे, दिव्या पारीक, ममता शर्मा, इकराम, रश्मि भरत वार, ब्रिड. अनिल लवानिया, प्रिया बाजपेई, भूपेंद्र जैमिनी, रंजना जैन, डॉ. आर एस रिणवा, लक्ष्मीकांत गोस्वामी, डॉ. प्रेरणा राज शर्मा, भावना माथुर, प्रणव पारीक, अजय कल्ला, रुद्र बंसल, शरद व्यास को अवॉर्ड ऑफ एप्रिशिएशन के लिए चयनित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. आनन्द गंगवार ने बताया कि जल्द ही इन सभी पार्टिसिपेंट्स को प्रमाणपत्र एवम् विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो