scriptRajasthan BJP : भजनलाल सरकार आते ही पूरी हो गई पीएम मोदी की ये 10 बड़ी गारंटी | Patrika News
जयपुर

Rajasthan BJP : भजनलाल सरकार आते ही पूरी हो गई पीएम मोदी की ये 10 बड़ी गारंटी

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र- 2023 को नीतिगत दस्तावेज बनाया था। इस संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। डेढ़ महीने के भीतर ही सरकार ने करीब 10 बड़े वादों को पूरा कर दिया है .

जयपुरFeb 01, 2024 / 11:16 am

Kirti Verma

3_1.jpg
1/10

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने भाजपा के संकल्प पत्र- 2023 को नीतिगत दस्तावेज बनाया था। इस संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। डेढ़ महीने के भीतर ही सरकार ने करीब 10 बड़े वादों को पूरा कर दिया है .

- पांच साल में पीएम किसान निधि में 12 हजार रुपए साल की वित्तीय सहायता का संकल्प पत्र में उल्लेख था। सरकार ने इसे 8 हजार रुपए करने की घोषणा की। अभी तक यह राशि 6 हजार रुपए साल है।

2_1.jpg
2/10

ईआरसीपी पर एमपी के साथ विवाद हुआ खत्म। मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान सरकार का एमओयू हो चुका है। जल्द ही इस योजना का काम प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी की जा रही है।

1_2.jpg
3/10

पाक विस्थापितों को आवास व अन्य सुविधाएं देने का ऐलान।

10.jpg
4/10

अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।

7.jpg
5/10

इंदिरा रसोई योजना का नाम अन्नपूर्णा रसोई किया। भोजन की मात्रा को 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम किया।

8.jpg
6/10

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को एक हजार की बजाय 1250 रुपए किया। सरकार ने 1500 रुपए की घोषणा की थी।

6.jpg
7/10

पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन।

11.jpg
8/10

450 रुपए में सिलेंडर मिलना हुआ शुरू।

4_1.jpg
9/10

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन।

3_1.jpg
10/10

गेहूं पर 125 रुपए क्विंटल बोनस की घोषणा।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Rajasthan BJP : भजनलाल सरकार आते ही पूरी हो गई पीएम मोदी की ये 10 बड़ी गारंटी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.