scriptदेवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, मुलाकात कर दी बधाई | Bhajanlal Sharma attended swearing-in ceremony of CM Devendra Fadnavis | Patrika News
जयपुर

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, मुलाकात कर दी बधाई

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) गुरूवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

जयपुरDec 05, 2024 / 10:17 pm

Suman Saurabh

Bhajanlal Sharma attended swearing-in ceremony of CM Devendra Fadnavis
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा गुरूवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी गुरुवार को मुंबई दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार पद की शपथ लेने की बधाई दी। इस मौके पर डॉ बैरवा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाराष्ट्र की विकास यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। साथ ही, सुशासन और समृद्धि के माध्यम से लोक-कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, मुलाकात कर दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो