scriptभामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना: इलाज पर अब नहीं होगा खर्च | Bhamashah Health Insurance Scheme will no longer spend on treatment | Patrika News

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना: इलाज पर अब नहीं होगा खर्च

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2015 05:31:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की
शुरुआत 13 दिसम्बर से होगी। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष
चिन्हित सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 30 हजार रुपए और चिन्हित गंभीर
बीमारियों के लिए 3 लाख  रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

 भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 13 दिसम्बर से होगी। इसके अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष चिन्हित सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 30 हजार रुपए और चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में आने वाले परिवारों के भर्ती मरीजों को अंतरंग केशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा प्रक्रिया से पहले 7 दिन तथा बाद में 15 दिन की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। लाभार्थी अपने साथ राशन कार्ड/आरएसबीवाई कार्ड/भामाशाह कार्ड लेकर आएंगे।

कार्ड पेश करते समय लाभार्थी को अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लाना आवश्यक है, जिससे यह साबित किया जा सके कि वह राशन कार्ड या आरएसबीवाई कार्ड का सदस्य ही है। यह सुविधा एमपैनल्ड अस्पतालों (सरकारी व निजी) पर उपलब्ध है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो