scriptPulwama Terror Attack : सोशल मीडिया पर हुआ भारत बंद का एलान | Bharat band against pulwama terror attack in social media | Patrika News

Pulwama Terror Attack : सोशल मीडिया पर हुआ भारत बंद का एलान

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2019 08:47:31 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

pulwama terror attack

Pulwama Terror Attack : सोशल मीडिया पर हुआ भारत बंद का एलान

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कई सोशल मीडिया पर शनिवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। बंद को लेकर किसी राजनीतिक पार्टी या संगठन ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोशल मीडिया पर आतंकी हमले के विरोध में बंद करने की अपील की गई है। साथ ही इस मैसेज को अधिक से अधिक वायरल करने की अपील भी की गई है।
यह है वायरल मैसेज
ना किसी पार्टी के लिए ना किसी दल के लिए।, देश के उन सीआरपीएफ जवानों के लिए 16 फरवरी पूरा भारत बंद रहेगा। कितनी दुख की बात है कि जिस देश में इतनी सारी पार्टियां, इतने सारे नेता के रहने के बाद भी हमेशा आतंकी हमले होते हैं। आज हमारे 42 जवानों को आतंकी ने पीठ पीछे वार किया। आज हमारे देश के जनता नेता छोटी—छोटी बातों पर धरने पर बैठ जाते है तो आज उन शहीद जवानों के लिए क्यों नहीं। उन मां—पिता के लिए क्यों नहीं जिन्होंने अपना बेटा खोया है, उन बहनों के लिए क्यों नहीं, जिन्होंने अपना भाई खोया है। हम सभी देशवासी शनिवार 16 फरवरी को कोई काम नही करेंगे और सरकार से गुहार करते हैं कि हमें बादला चाहिए। उसके लिए कल पूरा देश बंद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो