scriptbhilwara Malaseri Dungri temple pujari on pm modi envelope statement | पीएम मोदी का लिफाफा कितना खाली? चुनाव से ठीक पहले मंदिर पुजारी ने खोला राज | Patrika News

पीएम मोदी का लिफाफा कितना खाली? चुनाव से ठीक पहले मंदिर पुजारी ने खोला राज

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2023 09:48:35 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भीलवाड़ा आसींद स्थित गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी मंदिर में पैसा या लिफाफा डालने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिखा। चुनाव से पहले ये बात एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।

bhilwara Malaseri Dungri temple pujari on pm modi envelope statement

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भीलवाड़ा आसींद स्थित गुर्जर समाज के आराध्य स्थल मालासेरी मंदिर में पैसा या लिफाफा डालने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिखा। चुनाव से पहले ये बात एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। इस बाबत शुक्रवार को देवनारायण जन्मस्थली विकास समिति के पदाधिकारियों ने गोपालपुरा स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.