एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरवा ने बताया की महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को जंयती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बाबा साहब के जीवन और उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के वर्तमान युग में बाबा साहब डॉ बीआर अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलकर इस समाज में सामाजिक समरसता एवं समानता प्राप्त की जा सकती है।
बीएल बैरवा ने बाबा साहब डॉ बीआर अम्बेडकर की संघर्ष यात्रा को याद करते हुए उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने के बारे में कहा। समारोह में मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस समारोह में रेल कर्मचारी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसकि साथ हाल ही में संपन्न क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता जयपुर मंडल टीम का भी समारोह में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस मौके पर सभी ने बाबा साहब अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और समाज में जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया।