scriptजयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास आज, CM अशोक गहलोत के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी वर्चुअली जुड़ेंगे | Bhoomi Pujan and foundation stone laying of world's third largest stad | Patrika News

जयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का शिलान्यास आज, CM अशोक गहलोत के साथ BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी वर्चुअली जुड़ेंगे

locationजयपुरPublished: Feb 05, 2022 08:07:31 am

Submitted by:

Satish Sharma

प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली वर्चुअल माध्यम से करेंगे शिलान्यास

जयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का भूमि पूजन और शिलान्यास आज

जयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का भूमि पूजन और शिलान्यास आज

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चौप स्थित क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन और शिलान्यास शनिवार पांच फरवरी को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी शामिल होंगे। इससे पहले आरसीए पदाधिकारी सुबह भूमि पूजन करेंगे। 280 करोड़ की लागत से स्टेडियम के पहले फेज का दोपहर 12 बजे से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
ये होंगे शिलान्यास में शामिल
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार जयपुर में बनने वाले विश्व के तीसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमिपूजन व शिलान्यास पट्टिका के अनावरण समारोह में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल मौजूद रहेंगे साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली , सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल वर्चुअल रूप से व विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक डा .सी पी जोशी जी, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष आमीन पठान , सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवा राम चौधरी, आरसीए के सलाहकार जी एस संधू, भवानी सामोता, जिला क्रिकेट संघ सदस्य, पूर्व व वर्तमान रणजी खिलाडियों सहित अन्य विशिष्ट व गरिमामय अतिथि कार्यक्रम के दौरान आरसीए अकादमी पर मौजूद रहेंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम
5 फऱवरी 2022 का प्रोग्राम
1 ) स्थान = अंतरराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम , चौंप , जयपुर-दिल्ली हाईवे
सुबह 8:34 से 9:56 बजे = भूमि पूजन व शिलान्यास – आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से किया जाएगा , इस दौरान जिला क्रिकेट संघों के सचिव व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
शिलान्यास पट्टिका का वर्चुअल अनावरण समारोह
स्थान = आरसीए अकादमी, सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
दोपहर 12:19 से 01:05 बजे
2 ) दोपहर 12:19 से 12:22 बजे = गणेश वंदना
12:23 से 12:27 बजे = भूमिपूजन व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो प्रेजेंटेशन
12: 28 से 12:332 बजे = स्वागत संदेश – वैभव गहलोत, अध्यक्ष , राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
12: 33 से 12: 38 बजे = उद्घाटन संदेश – डा. सी पी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक
12:39 से 12: 43 बजे = बधाई संदेश – जय शाह सचिव बीसीसीआई
12: 44 से 12: 48 बजे = बधाई संदेश – सौरव गांगुली, अध्यक्ष बीसीसीआई
12:49 से 12: 53 बजे = शिलान्यास पट्टिका का अनावरण
12:54 से 01 :00 बजे = शुभकामना संदेश – माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार
01: 01 से 1:05 बजे = धन्यवाद संदेश – महेंद्र शर्मा, सचिव आरसीए
दोपहर 1:05 बजे = राष्ट्रगान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो