script

चार कक्षा कक्षों का भूमिपूजन

locationजयपुरPublished: Jun 11, 2021 07:14:57 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नांगल सुसावतान में बनेंगे कक्षा कक्ष32 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण कार्य

चार कक्षा कक्षों का भूमिपूजन

चार कक्षा कक्षों का भूमिपूजन


राउंड टेबल इंडिया की ओर से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नांगल सुसावतान आमेर में 32 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्ष मय बरामदा के निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया से सौरभ जैन, करूण मोदी,सुरेंद्र दुग्गड़, डॉक्टर अभिषेक पाटनी ने शिरकत की। ग्राम पंचायत सरपंच नांगल सुसावतान ज्योति राजेश मीणा, लालाराम मीणा, मोहनलाल मीणा, जगदीश नारायण मीणा, बाबूलाल मीणा समेत ग्रामीण जनों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। संस्था प्रधानाचार्य डॉ.ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नांगल सुसावतान स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आमेर का छात्र संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा विद्यालय है लेकिन भवन का अभाव होने से विद्यार्थियों को बैठने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था इसलिए आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां के अनुरोध पर राउंड टेबल इंडिया ने इस विद्यालय के लिए चार कक्षा कक्षा स्वीकृत किए हैं। जिससे विद्यार्थियों की सुविधा बैठने की समस्या का निराकरण होगा और विद्यालय में संसाधनों का विकास होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ जैन ने कहा कि इस स्कूल के लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। भूमि पूजन समारोह आचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो