जयपुरPublished: Jul 30, 2023 01:28:52 pm
Manish Chaturvedi
धौलपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ।
जयपुर। धौलपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ताजिया दफनाने जाते समय चार युवकों को करंट लगा। 11 हजार केवी की लाइन के ताजिए के टकराने की वजह से करंट लगा। ताजिया करंट की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से ताजिए के साथ चार युवकों को भयंकर करंट लगा। करंट लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई।