scriptजयपुर के त्रिपोलिया बाजार में हुआ बड़ा हादसा… | Big accident in Jaipur Market | Patrika News

जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में हुआ बड़ा हादसा…

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 12:40:46 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है।

jaipur_baramda.jpg
जयपुर
हैरिटेज सिटी जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में सालों से बरामदों को सही करने का काम चल रहा है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि व्यापारी बेहद परेशान हैं। बाजार में कई जगहों पर हादसों का डर बना हुआ है। लेकिन आज सवेरे हादसा हो ही गया। आज सवेरे बाजार में स्थित चार से पांच दुकानों के बाहर बरामदों की छत भर भराकर नीचे आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय बाजार बंद थे और दुकानें भी बंद थी। बरामदों से लोग गुजर भी नहीं रहे थे नहीं तो बड़ा हादसा तय था। बाद में पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाया गया।
चार दुकानों के बाहर गिरा छत का मलबा, छत ही गायब हो गई
दरअसल दुकान नंबर 153 से 156 तक की दुकानों के बाहर बरामदों की छत का पूरा मलबा आज नीचे आ गिरा। थोड़ा हिस्सा दुकान नंबर 152 का भी रहा। दुकान 152 के बाहर बरामदों को रोकने के लिए पिल्लर लगाए गए थे। इन पिल्लर को जल्द ही आगे दुकानों के बरामदों के बाहर भी लगाया जाना था। लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है। जबकि बाजार में ज्यादा दुकानें नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी बेहद धीमी गति से काम हो रहा है। इस काम के कारण जान माल के नुकसान का डर तो बना रहता ही है साथ ही व्यापार में भी नुकसान उठाना पडता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो