scriptलॉकडाउन के दौरान अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई, 182 भट्टियां कीं नष्ट, भारी मात्रा में शराब जब्त | Big Action On Illegal Liquor Business During Lockdown | Patrika News

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई, 182 भट्टियां कीं नष्ट, भारी मात्रा में शराब जब्त

locationजयपुरPublished: Apr 15, 2020 04:44:27 pm

Submitted by:

abdul bari

कोरोना वायरस ( Covid-19 ) संबंधी वैश्विक आपदा के चलते सम्पूर्ण देश व प्रदेशभर में लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) की अवधि के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद करने के आदेश हैं। इस दौरान अवैध हथकड़, नकली एवं तस्करी की शराब बनाने वालों पर कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग ( Excise Department ) भी सख्ती के मूड में है।

जयपुर
कोरोना वायरस ( COVID-19 ) संबंधी वैश्विक आपदा के चलते सम्पूर्ण देश व प्रदेशभर में लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) की अवधि के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद करने के आदेश हैं। इस दौरान अवैध हथकड़, नकली एवं तस्करी की शराब बनाने वालों पर कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग ( Excise Department ) भी सख्ती के मूड में है।
66 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए

सचिव वित्त (राजस्व) डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में लॉकडाउन की इस अवधि में आबकारी विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में की गई निरोधात्मक कार्यवाही में विगत 25 मार्च से 13 अप्रेल तक कुल 4610 धावे आयोजित कर 372 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिनमें 66 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं और इन कार्यवाहियों के दौरान प्रदेशभर में 4 हजार 865 बोतल देशी मदिरा, 5 हजार 89 बोतल, 3 हजार 132 बोतल हथकड़ शराब जब्त की गई है, वहीं 182 चालू/पड़त भट्टियों को नष्ट किया गया है और 2 लाख 56 हजार 188 लीटर वॉश एवं 215 लीटर नष्ट करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 ( Coronavirus In Rajasthan ) संक्रमण के कारण पूरे राज्य में चल रहे लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानों व समस्त बारों के बंद होने के कारण शराब एवं अवैध या मिलावटी मदिरा के उपभोग की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान अवधि में सभी जिलों में प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाहियां अमल में लाई जा रही हैैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग लॉक डाउन अवधि में अवैध शराब व्यापार की पूर्णतः रोकथाम को लेकर सजग है और इस हेतु निरन्तर कडे़ कारगर कदम उठाये जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो