scriptBig Change In Indian Railways For Vande Bharat, Shatabdi and 52 other trains canceled see list here | Railway : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट | Patrika News

Railway : इस दिन से वंदेभारत समेत ये 52 ट्रेनें रद्द, 42 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 12:01:38 pm

Submitted by:

Kirti Verma

Railway: फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के मध्य व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 12 से 28 दिसम्बर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने 52 ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।

railway

Railway: फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशन के मध्य व फुलेरा यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 12 से 28 दिसम्बर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने 52 ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है, जबकि 33 ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द होगा और 42 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.