जयपुरPublished: Mar 31, 2023 10:54:30 am
santosh Trivedi
Amarnath Yatra 2023: चैत्र नवरात्र के साथ ही शुरू हुए हिंदू नववर्ष में इस बार अधिकमास के कारण 13 महीने होंगे। वहीं, अधिक मास के चलते श्रावण मास भी दो महीने (चार जुलाई से 31 अगस्त तक ) का होगा व अमरनाथ यात्रा भी डेढ़ माह के स्थान पर करीब दो माह तक चलेगी।
Amarnath Yatra 2023: चैत्र नवरात्र के साथ ही शुरू हुए हिंदू नववर्ष में इस बार अधिकमास के कारण 13 महीने होंगे। वहीं, अधिक मास के चलते श्रावण मास भी दो महीने (चार जुलाई से 31 अगस्त तक ) का होगा व अमरनाथ यात्रा भी डेढ़ माह के स्थान पर करीब दो माह तक चलेगी। एक अप्रेल से साइन बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद यात्री आवेदन कर सकेंगे। अधिकमास की अवधि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगी।