scriptयकीन मानिएः पूरे राजस्थान में इस सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह पर हो गई चोरी की वारदात…. अफसर हैरान-परेशान | Big Crime in Jaipur... Rajasthan | Patrika News

यकीन मानिएः पूरे राजस्थान में इस सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह पर हो गई चोरी की वारदात…. अफसर हैरान-परेशान

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2021 01:03:18 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

सूचना फिर से थाने में दी गई है और पुलिस ने केस दर्ज किया है।

PHQ Rajasthan

Jhalawar Crime News….सोने के कुंडल देख लालच आया और कर दी हत्या

जयपुर
प्रदेश की सबसे सुरक्षित जगह यानि पुलिस मुख्यालय….। जहां दर्जनों आईपीएस, आरपीएस और इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल स्तर के सैंकड़ों कार्मिक काम करते हैं और सिक्योरिटी सिस्टम सबसे परफेक्ट है, ऐसी जगह से मोबाइल फोन चोरी होना और इस फोन की मदद से पचास हजार रुपए भी निकाल लेना। प्रदेश मंे इस तरह का यह पहला ही केस हैं जब पुलिस मुख्यालय से चोरी की इस तरह से वारदात हुई है।
जांच कर रही ज्योति नगर थाना पुलिस ने बताया कि सीआईडी सीबी शाखा में कार्मिक विजेन्द्र कुमार मीणा का मोबाइल फोन कुछ दिन पहले काम करने के दौरान टेबिल से ही चोरी हो गया था। मोबाइल फोन चोरी होने के बाद पूरे कार्यालय में सर्च किया गया लेकिन नहीं मिला। बाद में इसकी सूचना थाने पर भी दी गई। इस मामले के कुछ समय बाद ही विजेन्द्र के फोन पे से किसी ने अपने खाते में पचास हजार रुपए चोरी हो गए। अब इसक सूचना फिर से थाने में दी गई है और पुलिस ने केस दर्ज किया है।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है मोबाइल चोरी
– जयपुर शहर से ही हर दिन छह से नौ फोन हो रहे चोरी
– इस साल अब तक मोबाइल चोरी की जयपुर शहर में ही 425 से ज्यादा वारदातें
– प्रदेश भर में मोबाइल चोरी के इस साल ढाई हजार से ज्यादा केस
– हाल ही में 25 लाख रुपए के दो सौ मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए हैं दौसा पुलिस ने
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो