scriptसरकार का बड़ा फैसला! पान-तंबाकू से रोक हटी, रेड जोन में भी चलेगी टैक्सी, देर रात आदेश जारी | Big Decision! Pan Tobacco, Taxi Cab will run in Red Zone in Lockdown 4 | Patrika News

सरकार का बड़ा फैसला! पान-तंबाकू से रोक हटी, रेड जोन में भी चलेगी टैक्सी, देर रात आदेश जारी

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 08:27:27 am

Submitted by:

dinesh

प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) में सरकार ने छूट में कुछ बदलाव किए हैं। इनमें सबसे बड़ा निर्णय तंबाकू से रोक हटाने का लिया है। पार्क खोलने, टैक्सी, कैब सहित कुछ अन्य गतिविधियों की भी छूट दी गई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी किए…

Pan Masala - Gutkha being sold across the state including Nagaur

Pan Masala – Gutkha being sold across the state including Nagaur

जयपुर। प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) में सरकार ने छूट में कुछ बदलाव किए हैं। इनमें सबसे बड़ा निर्णय तंबाकू से रोक हटाने का लिया है। पार्क खोलने, टैक्सी, कैब सहित कुछ अन्य गतिविधियों की भी छूट दी गई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी किए।
अब तक पान व तंबाकू बेचने पर रोक थी। सार्वजनिक स्थान या कार्यस्थल पर थूकने व धूम्रपान पर रोक जारी है। शहर में अब करीब 35 हजार पान की दुकानें खुल सकेंगी। अब रेड जोन में भी टैक्सी चल सकेगी। अब दो महीने से बंद टैक्सी, ऑटो और कैब फिर से शुरू हो सकेंगे। एयरपोर्ट पर करीब 250 और रेलवे स्टेशन पर 500 से अधिक टैक्सी, ऑटो संचालित होते है। वहींं शहर में करीब 25 हजार कैब हैं। कैब संचालन बाजार में आवाजाही के लिए नहीं होगा।
किसे कितनी छूट
कैब—टैक्सी :
— एयरपोर्ट से मंजूरी लेकर यात्रियों के घर तक जाने के लिए कैब चलेगी
— टैक्सी—ऑटो का रेलवे स्टेशन, अस्पताल आने-जाने तक उपयोग हो सकेगा
— सवारी बैठाने से पहले वाहन को सैनिटाइज करना होगा
पार्क :
— पाक सुबह 7 बजे से शाम 6:45 बजे तक खुलेंगे।
— यह सुबह शाम की पारी में भी कुल सकेंगे
— पार्क में ओपन जिम, झूलों पर रोक रहेगी
— पार्क में पूजा स्थान नहीं खुलेंगे
थड़ी ठेले:
— जूस, चाय—कॉफी व अन्य खाने का सामान खरीद कर घर ले जाया जा सकेगा
— खड़े रहकर नहीं खा सकेंगे
— साफ—सफाई और कचरा संग्रहण का इंतजाम और गाइडलाइन का पालन करना होगा
— नगर निगम और नगर पालिका इसका विशेष ध्यान रखेंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो