जयपुर

सीएम गहलोत ने कल बुलाई कैबिनेट बैठक, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हो सकता है कोई बड़ा फैसला!

गहलोत कैबिनेट की बैठक कल शाम को सीएमआर में बुलाई गई है।

जयपुरJul 21, 2021 / 10:50 am

rahul

जयपुर।
गहलोत कैबिनेट की बैठक कल शाम को सीएमआर में बुलाई गई है। बैठक शाम 5 बजे से होगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई मामलों को लेकर विचार विमर्श होगा। कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 5.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इसमें स्कूल शुरू करने, आगामी विधानसभा सत्र के साथ ही अनलॉक में छूट को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। राज्य में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी कक्षाएं शुरु करने का प्रस्ताव बनाया हुआ है। इसको लेकर सरकार सारे पहलुओं को देखेगी और उसके बाद ही फैसला किया जाएगा।
वैक्सीनेशन के बिना स्कूल खोलने पर खतरा—

राज्य में वैसे अभी कोरोना के केसों में काफी कमी देखने को मिली है। प्रदेश में एक्टिव केस भी तीन सौ के आसपास रह गए है। प्रतिदिन आने वाले केस भी घटे है। सरकार अभी नवीं से बारहवीं कक्षा तक स्कूलें खोलने पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी 18 साल से कम आयु वालों के लिए वैक्सीन नहीं है ऐसे में इनमें खतरा बना हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.