scriptएजीआर बकाया आकलन में बड़ा अंतर | Big difference in AGR arrears assessment | Patrika News

एजीआर बकाया आकलन में बड़ा अंतर

locationजयपुरPublished: Mar 15, 2020 10:59:06 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

एयरटेल, वोडाफोन की बकाया गणना प्रक्रिया सार्वजनिक करने की मांग

jaipur

एजीआर बकाया आकलन में बड़ा अंतर

नई दिल्ली. भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाये का आकलन दूरसंचार विभाग के अनुमान से आधा भी नहीं है। एक विश्लेषक की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों को यह बताना चाहिए कि उनकी गणना प्रक्रिया क्या है। शेयरधारकों को एजीआर बकाया अंतर की वजह जानने का अधिकार है। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल से 35,000 करोड़ रुपए का एजीआर बकाया चुकाने को कहा है। एयरटेल के एजीआर बकाये के खुद जो आकलन के हिसाब से यह राशि 13,004 करोड़ रुपए बैठती है। इसी तरह वोडाफोन आइडिया पर विभाग ने 53,000 करोड़ रुपए का बकाया बनाया है। जबकि कंपनी के अनुसार उस पर 21,533 करोड़ रुपए का बकाया है।
शेयरधारकों को है जानने का अधिकार
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह मामला अभी न्यायालय में है। हमारा मानना है कि एक बार कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों को स्व आकलन का तरीका बताना चाहिए। उन्हें यह खुलासा करना चाहिए कि किन चीजों की वजह से उनके और दूरसंचार विभाग के आकलन में इतना भारी अंतर आया है।Ó रिपोर्ट में कहा गया है कि यह खुलासा सांविधिक रूप से करना अनिवार्य नहीं है लेकिन हमारा मत है कि अल्पांश शेयरधारकों को इसके बारे में जानने का अधिकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो