पहले पांच दमकलें बुलाई, फिर पंद्रह और दौड़ीं. दो से तीन घंटे तक जारी रहा बचाव कार्य
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि होटल स्टाफ से मिली आग की जानकारी के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर आ पहुंची थी। होटल स्टाफ के साथ मिलकर हर कमरे की जांच की और मेहमानों को नींद से जगाकर बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि होटल में लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी तो तुंरत सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस ने भी मोर्चा संभाला। टीम को लीड करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य था किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो और सामूहिक प्रयासों से हम इसमें सफल भी हुए। हांलाकि धुआं फैलने से एक दमकलककर्मी और एक सिविल डिफेंस कर्मी जरुर कुछ देर के लिए बीमार हुए, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि होटल स्टाफ से मिली आग की जानकारी के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर आ पहुंची थी। होटल स्टाफ के साथ मिलकर हर कमरे की जांच की और मेहमानों को नींद से जगाकर बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि होटल में लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी तो तुंरत सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस ने भी मोर्चा संभाला। टीम को लीड करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य था किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो और सामूहिक प्रयासों से हम इसमें सफल भी हुए। हांलाकि धुआं फैलने से एक दमकलककर्मी और एक सिविल डिफेंस कर्मी जरुर कुछ देर के लिए बीमार हुए, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया।
रुफ टॉप पर बार, रेस्टोरेंट जलकर हुआ राख, दरवाजे तोड़कर निकाला गया स्टाफ
दमकल अफसर ने बताया कि पहले पांच दमकलें पहुंची और फिर आग बढ़ने लगी तो पंद्रह से बीस दमकलों को और बुलाया गया। तीन घंटे तक दमकलें फेरे लेते रही और आग को काबू करने का प्रयास करती रहीं। आग सबसे उपर लगी थी। जहां पर रेस्टोरेंट और बार भी था। होटल स्टाफ भी वहां पर सो रहा था। उनको दरवाजे तोडकर बाहर निकाला गया। उंचाई तक जाने वाली दमकल की मदद से उनको नीचे उतारा गया और बाद में पूरी तरह से आग को काबू किया गया। आग के चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिल रही है।
दमकल अफसर ने बताया कि पहले पांच दमकलें पहुंची और फिर आग बढ़ने लगी तो पंद्रह से बीस दमकलों को और बुलाया गया। तीन घंटे तक दमकलें फेरे लेते रही और आग को काबू करने का प्रयास करती रहीं। आग सबसे उपर लगी थी। जहां पर रेस्टोरेंट और बार भी था। होटल स्टाफ भी वहां पर सो रहा था। उनको दरवाजे तोडकर बाहर निकाला गया। उंचाई तक जाने वाली दमकल की मदद से उनको नीचे उतारा गया और बाद में पूरी तरह से आग को काबू किया गया। आग के चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिल रही है।