scriptBig Fire in crackers shop in Ajmer, Rajasthan. Big Lost | VIDEO: पटाखों की दुकान मे आग लगने से मचा गया हडकंप, दुकान से निकलने लगे सैंकड़ों रॉकेट और मिसाईल, जान बचाकर भागे लोग | Patrika News

VIDEO: पटाखों की दुकान मे आग लगने से मचा गया हडकंप, दुकान से निकलने लगे सैंकड़ों रॉकेट और मिसाईल, जान बचाकर भागे लोग

locationजयपुरPublished: Oct 24, 2022 12:09:40 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

आज सवेरे वह दुकान जाने के लिए निकल गया और पीछे परिवार के लोग थे। जिस कमरे में पटाखों के बॉक्स रखे हुए थे अचानक किसी कारण से वहां आग लग गई । आग लगने से इतने धमको हुए कि परिवार के लोग छतों पर चढ़ गए और कुछ बाहर भाग गए। बाद में दमकल पहुंची। लेकिन तब तक आतिशबाजी काबू की जा चुकी थी। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया जा सका है।

pathaka_shop_photo_2022-10-24_12-08-35.jpg
जयपुर
दिवाली पर बड़ी खबर राजस्थान के अजमेर शहर से सामने आ रही है। अजमेर में शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाके में देर रात पटाखों की बिक्री के दौरान दुकान में आग लगने से पंद्रह लाख रुपयों के पटाखे आघा घंटे ही में बर्बाद हो गए। पटाखों की दुकान में ऐसी आग लगी कि कुछ नहीं बचा। सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। जब दुकान में आतिशबाजी थमी तो हालात ऐसी थी कि जैसे दुकान नहीं कोयले की खान हो।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.