भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग आरोपी
गहलोत ने कहा कि जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वो सब भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग हैं। जहां-जहां दंगे होंगे, उससे एक बात समझ लीजिए, दंगो से फायदा किसको होता है, दंगों से फायदा जिस पार्टी को होता है, समझ लीजिए वह दंगे करवा रही है, कांग्रेस को बदनाम करवा रहे हैं, कांग्रेस दंगे करवा नहीं सकती है। कांग्रेस को इससे फायदा हो रहा है क्या, सबको पता है। इनका एजेंडा हिंदुत्व का है, चुनाव का ध्रुवीकरण कर रहे हैं।
राहुल गांधी पीएम मोदी से लड़ रहे तार्किक लड़ाई मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी से तार्किक लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा व आरएसएस राहुल की छवि बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों खर्च कर रहे हैं। राहुल के नाम की घबराहट है, इसलिए मोदी बार-बार गुजरात जा रहे हैं।
भाजपा दूध की धुली नहीं सीएम बोले कि भाजपा सीबीआइ, आयकर व ईडी को एक्टिव कर होम मिनिस्ट्री से इसे ऑपरेट कर रही है। सूची बनाकर कार्रवाई करते हैं, लेकिन इसमें कोई भाजपाई नहीं होता, हर भाजपाई दूध की कढ़ाई में नहाकर निकला है, इसलिए उन पर कभी कार्रवाई नहीं होती। मोदी जिन राज्यों में भाजपा सरकार नहीं है वहां डरा धमकाकर राज करना चाहते हैं।
सोनिया गांधी ने की तीन दिवसीय शिविर की सराहना कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के दौरान एक-दूसरे को जानने, अपने वरिष्ठ और छोटे सहयोगियों से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिला है। यही नहीं, सभी छह ग्रुप में बैठकर वक्ताओं को भी सुना। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए रात्रि भोज कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें शामिल हुई तो महसूस कर रही थी कि परिवार के साथ शाम बिताई है। इसी बीच जब कुछ युवा नेताओं ने विचार शेयर किए तो बहुत प्रभावित हुई और आशा जताई कि यह भावना बनी रहेगी। उन्होंने नव संकल्प शिविर में किए गए निर्णयों से पहले चार घोषणाएं करते हुए इन पर सभी कांग्रेसियों से अमल के लिए कहा।