शादी डॉट कॉम से मिली थी दुल्हन
पुलिस ने बताया कि रेल सेवा से रिटायर हुए 62 वर्षीय बुजुर्ग ने एमपी के रीवा जिले में रहने वाली किसी अनु के खिलाफ केस दिया है। बुजुर्ग का कहना है कि वे शादी डॉट कॉम पर अपने लिए पत्नी तलाश कर रहे थे। इस दौरान चालीस साल की अनु से बातचीत शुरु हुई। अनु ने जल्द ही शादी करने की बात कही। लेकिन इससे पहले उसका कहना था कि वह रीवा में अपना मकान बेच रही है। उसकी कीमत करीब एक करोड रुपए है। लेकिन उसमें कुछ रेनोवेशन करना होगा। अनु ने बुजुर्ग को लच्छेदार बातों में लिया और फंसाना शुरु कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रेल सेवा से रिटायर हुए 62 वर्षीय बुजुर्ग ने एमपी के रीवा जिले में रहने वाली किसी अनु के खिलाफ केस दिया है। बुजुर्ग का कहना है कि वे शादी डॉट कॉम पर अपने लिए पत्नी तलाश कर रहे थे। इस दौरान चालीस साल की अनु से बातचीत शुरु हुई। अनु ने जल्द ही शादी करने की बात कही। लेकिन इससे पहले उसका कहना था कि वह रीवा में अपना मकान बेच रही है। उसकी कीमत करीब एक करोड रुपए है। लेकिन उसमें कुछ रेनोवेशन करना होगा। अनु ने बुजुर्ग को लच्छेदार बातों में लिया और फंसाना शुरु कर दिया।
जनवरी से मार्च तक पचास बार रुपए ले लिए, साठ लाख से ज्यादा कैश ले लिया
बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि जनवरी में ही अनु से बातचीत शुरु हुई थी। उसके बाद बातचीत आगे बढ़ी। अनु ने बताया कि घर सही कराते ही बिक जाएगा। फिर सब कुछ बेचकर राजस्थान आपके पास आ जाउंगी। अनु ने कुछ मदद मांगी। मदद का सिलसिला ऐसा शुरु हुआ कि कभी मकान, कभी सामान और कभी अन्य जरुरतों के लिए पचास बार में अनु ने बुजुर्ग से रुपए लिए। पचास बार में साठ लाख 53 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद बातचीतें जारी रहीं। लेकिन कुछ दिन पहले अनु ने अपना फोन बंद कर लिया। सोशल मीडिया से सारी पहचान मिटा दी। बुजुर्ग ने रीवा जाकर पता भी किया लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला। अब वे थाने पहुंचे हैं और केस दर्ज कराया है।
बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि जनवरी में ही अनु से बातचीत शुरु हुई थी। उसके बाद बातचीत आगे बढ़ी। अनु ने बताया कि घर सही कराते ही बिक जाएगा। फिर सब कुछ बेचकर राजस्थान आपके पास आ जाउंगी। अनु ने कुछ मदद मांगी। मदद का सिलसिला ऐसा शुरु हुआ कि कभी मकान, कभी सामान और कभी अन्य जरुरतों के लिए पचास बार में अनु ने बुजुर्ग से रुपए लिए। पचास बार में साठ लाख 53 हजार रुपए ले लिए। उसके बाद बातचीतें जारी रहीं। लेकिन कुछ दिन पहले अनु ने अपना फोन बंद कर लिया। सोशल मीडिया से सारी पहचान मिटा दी। बुजुर्ग ने रीवा जाकर पता भी किया लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला। अब वे थाने पहुंचे हैं और केस दर्ज कराया है।