पटवार भर्ती की तिथि को लेकर आई बड़ी खबर...
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ा दी हैं।
जयपुर
Updated: February 19, 2020 08:06:33 pm
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथि आगे बढ़ा दी हैं। अब आवेदक 26 फरवरी को आधी रात तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार को आधी रात तक थी। लेकिन इससे पहले ही बोर्ड की ओर से अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में उसके बाद 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच संशोधन किया जा सकेगा। इसके साथ ही आवेदन की अन्य शर्तें पहले की तरह ही रहेगी।
बोर्ड अध्यक्ष बीएल जाटावत ने बताया कि पटवार भर्ती में मैट्रिक पास भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने भारतीय सेना के शिक्षा का विशेष प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है और वे कम से कम 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके है तो उन्हें भी स्नातक के समकक्ष माना जाएगा। ऐसे में अब तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक भी आवेदन कर सकेंगे।

पटवार भर्ती की तिथि को लेकर आई बड़ी खबर...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
