scriptआरपीएससी ने जारी की 6 परीक्षाओं की तिथि, 16 हजार से ज्यादा पद | Big News RPSC has released the date of 6 examinations | Patrika News

आरपीएससी ने जारी की 6 परीक्षाओं की तिथि, 16 हजार से ज्यादा पद

locationजयपुरPublished: May 25, 2022 05:03:27 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (25 मई) को 6 परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के माध्यम से कई विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

rpsc_ajmer-1.jpg

राजस्थान लोक सेवा आयोग

Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (25 मई) को 6 परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के माध्यम से कई विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं अगस्त से जनवरी के बीच आयोजित होंगी।

इन तिथियों में होगी परीक्षा
आयोग की माने तो ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक-केमिस्ट्री और हाइड्रोजियोलॉजी के कुल 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 1 व 2 अगस्त 2022 को किया जाना संभावित है। इसी प्रकार एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के कुल 22 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा-2022 का आयोजन 27 से 30 अगस्त 2022 तक होना संभावित है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के कुल 6000 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 अक्टूबर के द्वितीय से चतुर्थ सप्ताह के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत 8 विषयों के कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है। वहीं, संस्कृत शिक्षा विभाग में 5 विषयों के कुल 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 13 से 15 नवंबर के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत 6 विषयों के कुल 417 पदों के लिए जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में हुआ निर्णय
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से संभावित कार्यक्रमानुसार विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। आयोग के फुल कमीशन की बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद ही विभिन्न परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया है।

साक्षात्कार का परिणाम जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को प्रवक्ता-सिविल अभियांत्रिकी के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया। तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता सिविल अभियांत्रिकी के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 23 व 24 मई को आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार 12 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो