जयपुर

जयपुर जिले में कोरोना से बड़ी राहत

जयपुर जिले में कोरोना से बड़ी राहत आज सिर्फ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले अधिकतम 4 मरीज झोटवाड़ा से मिले सिर्फ 10 इलाकों से ही दर्ज हुए संक्रमित

जयपुरFeb 05, 2021 / 05:40 pm

Tasneem Khan

Big relief from Corona in Jaipur district

Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण (corona positives) से फिर बड़ी राहत मिली है। जयपुर में नए मरीजों की संख्या में फिर बड़ी कमी दर्ज की गई है। जिले से सिर्फ 17 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positives) मिले हैं। संक्रमित इलाके भी कम हुए हैं। जयपुर जिले के 10 इलाके ही ऐसे हैं, जहां से संक्रमित मिले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 4 मरीज(corona positives) झोटवाड़ा से मिले हैं। बाकी इलाकों में नए मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। मरीजों की संख्या कम होने से अब राजधानी के लोगों ने राहत की सांस ली है। मास्क के साथ सतर्कता अब महामारी को मात देने लगी है।
इन इलाकों से मिले संक्रमित
कोरोना के झोटवाड़ा से 4, बस्सी से 3, जवाहर नगर से 2, मानसरोवर से 2, आगरा रोड से 1, चांदपोल से 1, गोपालपुरा से 1, गोविंदगढ़ से 1, कोटपूतली से 1 और सांगानेर से 1 नया मरीज (corona positives) मिला है।

Home / Jaipur / जयपुर जिले में कोरोना से बड़ी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.