scriptBig relief in wedding season, historical decline in silver prices | Gold Silver Price: शादियों के सीजन में मिली बड़ी राहत, चांदी के दामों में आई ऐतिहासिक गिरावट | Patrika News

Gold Silver Price: शादियों के सीजन में मिली बड़ी राहत, चांदी के दामों में आई ऐतिहासिक गिरावट

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 01:40:21 pm

शादियों के सीजन में ज्वैलरी खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई से धड़ाम से गिर गए।

शादियों के सीजन में मिली बड़ी राहत, चांदी के दामों में आई ऐतिहासिक गिरावट
शादियों के सीजन में मिली बड़ी राहत, चांदी के दामों में आई ऐतिहासिक गिरावट

शादियों के सीजन में ज्वैलरी खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। जयपुर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई से धड़ाम से गिर गए। चांदी के दामों में एक ही दिन में 3900 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद इसके दाम घरेलू बाजार में 62,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। सोने के दाम भी आज 400 रुपए की नरमी के साथ 63 हजार के नीचे 62,700 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंदी से प्रभावित होकर स्टॉकिस्टों ने सोने-चांदी में अंधाधुंध बिकवाली की। खुदरा ग्राहकों और आभूषणकारों ने शादी-ब्याह के मौसम के कारण मामूली खरीद की, लेकिन इससे बाजार के रुख पर कोई असर नहीं पड़ा है। डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भावों में भारी गिरावट देखी जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.