scriptBig reshuffle in Rajasthan: 119 RAS Transfer | राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को मिली पोस्टिंग | Patrika News

राजस्थान में बड़ा फेरबदल: 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को मिली पोस्टिंग

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2023 09:05:28 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल जारी है।

राजस्थान में बड़ा फेरबदल : 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को दी गई पोस्टिंग
राजस्थान में बड़ा फेरबदल : 119 RAS को किया इधर—उधर, 6 APO को दी गई पोस्टिंग

जयपुर। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल जारी है। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार देर रात 119 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। तबादलों में 52 एसडीओ का तबादला किया गया है। जबकि तहसीलदार सेवा से पदोन्नत 11 को इस सूची में जगह दी गई है। 6 एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है। जबकि 51 रिक्त पदों को भरा गया है। एक आरएएस का तबादला निरस्त किया गया है। जबकि एक आरएएस को एपीओ किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.