पुलिस ने बताया कि झालोद से जिप्सम से लदा हुआ ट्रक प्रतापगढ़ से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकराया था। दोनो ट्रक चकनाचूर हो गए। दोनो को क्रेन से अलग किया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में ताराचंद, अकरम और विजयपाल की मौत हो गई। ट्रकों को मौके से हटाने में भारी मशक्कत पुलिस को करनी पडी। पुलिस ने बताया कि सेनावास चौकी के नजदीक यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद चौकी प्रभारी केशव चंद्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची। दोनो वाहन एक दूसरे में फंस गए। हालात ये हो गए कि दोनो के केबिन काटकर अलग किया गया और बाद में उनमें फंसे शवों को बाहर निकाला गया। शवों की हालत ऐसी हो गई कि वे केबिन में ही चिपक गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान की और बाद में उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। उसमें भी काफी समय लग लग गया।
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हाइवे पर आमने सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रेन से दोनो वाहनों को हटाया गया। उसमें भी काफी समय लग गया।