जांच कर रही पुलिस ने बताया जालूपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला कामिल एलबीएस काॅलेज में परीक्षा देकर घर लौट रहा था। वह अपने स्कूटर पर था और सही दिशा में वाहन चला रहा था। इसी दौरान अलबर्ट हाॅल से टोंक रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर टोंक रोड के नजदीक एक बाइक सवार ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। कामिल का स्कूटर बेकाबू हो गया और वह डिवाईडर से टकरा गया।
सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल में कोमा में रहा और फिर उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इसी तरह पिछले सप्ताह ही जयपुर शहर में देर रात एक और सड़क हादसा हुआ था। हादसे में एक कार चालक ने अपनी कार से एक बाइक सवार को कुचल दिया था। मौके पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया था। बाइक चालक एक होटल में मैनेजर था। उसकी मौत के जिम्मेदार कार चालक चिकित्सक को पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जयपुर शहर जयपुर शहर में एक बार फिर से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। साल 2020 में हादसों में कुछ कमी आई थी लेकिन उसके बाद साल 2021 में हादसों में फिर बढोतरी हो गई।