दोनो ने दम तोड़ दिया। हादसे गंगानगर, जयपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में हुए। गंगानगर में हुए हादसे के बारे में पीलीबंगा पुलिस ने बताया कि रावतसर मार्ग पर पुल के पास से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों को सांड ने टक्कर मार दी। सांड दौड़ता हुआ आया और बाइक से जा टकराया। सांड की टक्कर से बाइक सवार कई फीट दूरी पर जा गिरे। उनमंे से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान प्राण त्याग दिए। हादसा आधी रात को हुआ।
भीलवाड़ा में भी देर रात सवाईपुर मार्ग पर हादसा हुआ। मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रहा मिनी ट्रक जा घुसा। हादसा भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर हुआ। पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे सवाईपुर चौकी के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मिनी ट्रक के चालक और खलासी दम तोड़ चुके थे। हादसे में तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक में सवार लोग जोगणिया माता जी के टैंट लगाकर वापस भीलवाड़ा की ओर लौट रहे थे।
उधर बूंदी जिले के नोताड़ा में नींद की झपकी आने के कारण ट्रैक्टर सवार ट्रैक्टर ट्रॉली समेत कच्ची सड़क पर आ गया। इसके चलते ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दबने से मर गया। पुलिस ने बताया कि आज तड़के हुए हादसे में गेंडोली निवासी सत्यरानायण की मौत हो गई। बूंदी के जजावर में एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मोनू की मौत हो गई और बाइक पर बैठा महेन्द्र गंभीर घायल हो गया। जयपुर में भी अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
जयपुर के चाकसू में हुए हादसे के बारे में चाकसू पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवक प्रहलाद गुर्जर अपनी कार से गुजर रहा था इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में प्रहलाद ने दम तोड़ दिया। उधर तुंगा थाना इलाके में बस चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उनका भाई बस में चढ़ रहा था। चालक ने बिना जानकारी दिए बस दौड़ा दी। बस के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं जयपुर के मुहाना थाना इलाके में भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।