scriptचार साल में सबसे बड़ी कार्रवाई: एयरपोर्ट पर पकड़ा 4.5 करोड़ का सोना | Biggest action in four years: 4.5 crore gold caught at the airport | Patrika News

चार साल में सबसे बड़ी कार्रवाई: एयरपोर्ट पर पकड़ा 4.5 करोड़ का सोना

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2020 01:03:32 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

इमरजेंसी लाइट की बैटरी में छिपाकर लाए 9 किलो सोना
 

jaipur

चार साल में सबसे बड़ी कार्रवाई: एयरपोर्ट पर पकड़ा 4.5 करोड़ का सोना

जयपुर. कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पांच माह बाद सोने की बड़ी खेप पकड़ी है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की देसी-विदेशी फ्लाइट्स बंद थी, इसलिए पांच माह से सोने की तस्करी का एक भी मामला नहीं आया। शुक्रवार की शाम विभाग के अधिकारियों ने दुबई से आए तीन तस्करों से 9 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इन तीनों ने सोने को तीन इमरजेंसी लाइट की बैटरियों में छिपा रखा था।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह पिछले चार की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी मात्रा में सोने की जब्ती की गई है। पिछले तीन सालों में करीब 13 करोड़ रुपए का सोना एयरपोर्ट पर जब्त किया गया है। फिलहाल इन तीनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है, विभाग को शक है कि इस तस्करी में आधा दर्जन लोग और शामिल हो सकते हैं, जो कार्रवाई के दौरान एयरपोर्ट के आसपास ही थे। पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ कर इपनुट लिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो