scriptBihar Jharkhand will be air connected to Rajasthan for the first time | राजस्थान से पहली बार जुड़ेगा बिहार और झारखंड, जयपुर से जुड़ेंगे सात शहर | Patrika News

राजस्थान से पहली बार जुड़ेगा बिहार और झारखंड, जयपुर से जुड़ेंगे सात शहर

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:42:34 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान में उड़ानों की नई सौगात आने जा रही है। राजस्थान सरकार ने विमानों के तेल पर 26 फीसदी चार्ज से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। इसका असर यह है कि समर शेड्यूल में जयपुर से 7 शहरों के लिए नई घरेलू फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होगी। सबसे खास बात है कि इस बार पहली बार जयपुर से बरेली, पटना और रांची सीधे जुड़ जाएंगे।

jaipur airport
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

राजस्थान में उड़ानों की नई सौगात आने जा रही है। राजस्थान सरकार ने विमानों के तेल पर 26 फीसदी चार्ज से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। इसका असर यह है कि समर शेड्यूल में जयपुर से 7 शहरों के लिए नई घरेलू फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होगी। सबसे खास बात है कि इस बार पहली बार जयपुर से बरेली, पटना और रांची सीधे जुड़ जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.