scriptबिहार, उत्तर प्रदेश को ट्रेनों से बंधी आस | Bihar, Uttar Pradesh are tied with trains | Patrika News

बिहार, उत्तर प्रदेश को ट्रेनों से बंधी आस

locationजयपुरPublished: May 18, 2020 03:21:24 pm

Submitted by:

Sunil Sisodia

– छह राज्यों के लिए अगले सप्ताह चलेंगी 12 श्रमिक विशेष ट्रेन – अकेले जयपुर से ही जा चुके अब तक ट्रेनों से करीब 10 हजार श्रमिक
 
 

बिहार, उत्तर प्रदेश को ट्रेनों से बंधी आस

train

जयपुर।

जयपुर में रहे रहे श्रमिकों को जल्द रवाना होने वाले ट्रेनों से आस बंधी है। यहां से करीब हफ्तेभर में दर्जनभर ट्रेनें रवाना होंगी, जिनसे करीब 10 हजार यात्रियों को बिहार व उत्तर प्रदेश सिहत छह राज्यों के लिए रवाना किया जाएगा
विभिन्न राज्यों के लिए 12 ट्रेने भेजने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बंगाल, केरल एवं झारखण्ड के लिए चलेंगी। जयपुर से अब तक 8 ट्रेनों के माध्यम से 9665 प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य राज्यों के लिर रवाना किया जा चुका है। अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के लिए विभिन्न राज्यों से सहमति को लेकर तैयारी चल रही है। राज्यों की सहमति मिलने के बाद ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।
जयपुर से उत्तर प्रदेश के लिए 4 ट्रेन, बिहार के लिए 4 ट्रेन, मध्यप्रदेश, बंगाल, केरल एवं झारखण्ड के लिए एक-एक ट्रेन को रवाना किया जाएगा। प्रवासियों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए चलाई जा रही श्रमिक विशेष ट्रेनों में पहली ट्रेन 12 मई को 1251 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के बलिया रवाना हुई थी। इसके बाद 14 मई को बिहार के सुपौल जिले के लिए 1440 प्रवासी भेजे गए। इसी दिन जयपुर-गोरखपुर(उत्तरप्रदेश) के लिए भी 1440 प्रवासी जयपुर से ट्रेन से रवाना हुए। 15 मई को जयपुर से उत्तराखण्ड के हरिद्वार के लिए 1308 यात्री रवाना हुए, 16 मई रात्रि में जयपुर से कानपुर ट्रेनें द्वारा 1438 यात्री भेजे गए। शनिवार, 17 मई को शाम 6 बजे झारखण्ड के लिए जयपुर से रवाना हुई ट्रेन में भी 1438 यात्री रवाना हुए। इसके अलावा जयपुर कटियार एवं जयपुर पटना ट्रेनें भी प्रवासियों को उनके गृह राज्यों में लेकर रवाना हुई हैं। अन्य ट्रेन अब रवाना होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो