scriptजयपुर में बाइक एंबुलेंस और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो शीघ्र | Bike ambulance in Jaipur and Metro from Sitapura to Ambabari soon | Patrika News

जयपुर में बाइक एंबुलेंस और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो शीघ्र

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2020 10:25:17 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

जयपुर और जोधपुर शहर में शीघ्र ही बाइक एबंुलेंस शुरू होगी। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन दो शहरों में लागू किया जाएगा। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों से मरीज को अस्पताल समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी जिससे उसकी जान बचाई जा सकेगी। सरकार ने सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 24 किलामीटर में मेट्रो चलाने की तैयारी कर रही हैं। इस मेट्रो की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इसका काम भी जल्द शुरु हो जाएगा।

Bike ambulance in Jaipur and Metro from Sitapura to Ambabari soon

विधानसभा

जयपुर में बाइक एंबुलेंस और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो शीघ्र

जयपुर और जोधपुर शहर में शीघ्र ही बाइक एबंुलेंस शुरू होगी। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन दो शहरों में लागू किया जाएगा। जयपुर के परकोटा क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाकों से मरीज को अस्पताल समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी जिससे उसकी जान बचाई जा सकेगी। सरकार ने सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 24 किलामीटर में मेट्रो चलाने की तैयारी कर रही हैं। इस मेट्रो की डीपीआर तैयार हो चुकी है और इसका काम भी जल्द शुरु हो जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये घोषणाएं गुरूवार को विधानसभा में बजट पर हुई बहस के जवाब में की। उन्होंने कहा कि मेट्रो के अगले फेज का काम जल्द शुरु होगा। चौमूं, बस्सी, चाकसू, शाहपुरा चारों ओर मेट्रो जाए यह हम चाहते है। हम अगले 25 साल का विजन लेकर चलने वाले लोग हैं। उन्होंने ईस्टर्न कैनाल को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं होती, तब तक इसका पूरा होना मुश्किल, इस काम में विपक्ष से भी सहयोग मांगा। उन्होंने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को जयपुर के लिए जी का जंजाल बताया। सीएम ने मेडिकल आॅफिसर के 2000 नए पद सृजित करने, भरतपुर में स्टार्ट अप इंक्यूबेश्न सेंटर खोलने, जोधपुर में इनोवेशन सेंटर बनाने और राजस्थानी भाषा की फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए नई नीति लाने की भी घोषणा की। इनके साथ ही बामनवास, उच्चैन लालगढ़ जाटान में नगरपालिका बनाने, सीकरी, टिब्बी, मांगरोल, कापरेन, पिलानी, लालगढ जाटान में स्वतंत्र कृषि मंडी बनाने, सिरोही में तीन लघु पेयजल परियोजनाएं विकसित करने, चाकसू, नदबई में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणाएं की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो