scriptBike stunt in cemetery Auto driver interrupted and cut off his hand | कब्रिस्तान में चल रहा था बाइक से स्टंट, ऑटो चालक ने टोका और फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर कांप जाएगी रूह | Patrika News

कब्रिस्तान में चल रहा था बाइक से स्टंट, ऑटो चालक ने टोका और फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर कांप जाएगी रूह

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 06:22:58 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

शास्त्रीनगर थानान्तर्गत ईसाइयों का कब्रिस्तान क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे कुछ युवकों को टोकना एक व्यक्ति के लिए भारी पड़ गया, जब तलवारें व लाठियों से लैस युवकों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और एक व्यक्ति का पंजा काट दिया। घरवालों के चिल्लाने व आस-पास के लोगों के एकत्रित होने पर सभी हमलावर भाग गए। जो पकड़े नहीं जा सके हैं।

stunt_3238228_835x547-m.jpg

शास्त्रीनगर थानान्तर्गत ईसाइयों का कब्रिस्तान क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे कुछ युवकों को टोकना एक व्यक्ति के लिए भारी पड़ गया, जब तलवारें व लाठियों से लैस युवकों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और एक व्यक्ति का पंजा काट दिया। घरवालों के चिल्लाने व आस-पास के लोगों के एकत्रित होने पर सभी हमलावर भाग गए। जो पकड़े नहीं जा सके हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.