scriptपक्षी मित्रों ने ली जिम्मेदारी, भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे परिंदे | Bird friends take responsibility, birds will not be hungry and thirst | Patrika News

पक्षी मित्रों ने ली जिम्मेदारी, भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे परिंदे

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 11:23:00 am

Submitted by:

Rajkumar Sharma

परिंडे बांध लिया दाना-पानी का संकल्प

पक्षी मित्रों ने ली जिम्मेदारी, भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे परिंदे

पक्षी मित्रों ने ली जिम्मेदारी, भूखे-प्यासे नहीं रहेंगे परिंदे

जयपुर. राजस्थान पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर विभिन्न समाजसेवी संगठनों और संस्थाओं की ओर से शहर में जगह-जगह पक्षियों के लिए परिंडे बांधे जा रहे हैं। पक्षी मित्र बनने के साथ ही पक्षियों की नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया जा रहा है।
सुरतन प्रौद्योगिकी एवं जन कल्याण संस्थान की ओर से प्रताप नगर सेक्टर 6 में परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। अध्यक्ष विकास सोमानी ने बताया कि 150 से अधिक परिंडे बांधे व लोगों को नियमित दाना-पानी डालने का संकल्प दिलाया।
तरुण बाकोलिया सहित अन्य ने झालाना सहित अन्य जगहों पर परिंडे बांधे।
शोलेश्वर विकास समिति की ओर से सुमेर नगर मानसरोवर में परिंडे बांधे गए।
मदर इंडिया सोशल सोसायटी और महावीर इंटरनेशनल पिंकसिटी की ओर से वाटिका क्षेत्र में २५१ परिंडे लगाए गए। स्वामी बालमुकुंद आचार्य व छाजूराम बागड़ा सहित स्थानीय लोग थे।
राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय एसोसिएशन, मालवीय नगर व अमृत ग्रुप की ओर से परिंडे बांधे गए। जयपुर संभाग, स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक बंशीधर गुर्जर ने अभियान की शुरुआत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो