scriptबीसलपुर बांध में आया 7 सेंटीमीटर पानी,जयपुर समेत तीन शहरों के लोगों ने राहत की सांस | bisalpur | Patrika News

बीसलपुर बांध में आया 7 सेंटीमीटर पानी,जयपुर समेत तीन शहरों के लोगों ने राहत की सांस

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2021 09:00:38 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

अब बांध का जल स्तर हुआ 310.60 आरएल मीटरकैचमेंट में बारिश होने से पानी की आवक जारी

Bisalpur dam

Bisalpur dam


जयपुर।
मानसून के दूसरे और अंतिम चरण में प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। बीते दो दिन से बीसलपुर बांध व आस—पास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जिससे बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। पानी की आवक शुरू होते ही जयपुर,अजमेर और टोंक की लगभग एक करोड की आबादी ने राहत की सांस ली है। क्योंकि बारिश नहीं होने और बांध में पानी नहीं आने की स्थिति में तीनों शहरों की पेयजल सप्लाई में प्रतिदिन 40 प्रतिशत पानी की कटौती का निर्णय हो चुका है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार 24 घंटे में बांध में 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है। शनिवार को बांध में 5 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बांध में दुबारा पानी की आवक शुरू होने के बाद प्रतिदिन 700 क्यूसेक से ज्यादा पानी आ रहा है। दो दिन से बांध में पानी की आवक होने से जल स्तर 310.60 आरएल मीटर हो गया है। वहीं त्रिवेण का जल स्तर 3.60 मीटर पर ही स्थिर है। आगामी एक सप्ताह में बांध में आए पानी की स्थिति को देख कर पानी कटौती के निर्णय को रिव्यू किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो