scriptतीन दिन में बीसलपुर में आया डेढ़ महीने जलापूर्ति का पानी | Bisalpur dam | Patrika News

तीन दिन में बीसलपुर में आया डेढ़ महीने जलापूर्ति का पानी

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2018 01:26:37 pm

Submitted by:

Mohan Murari

गंभीरी डेम के गेट मंगलवार सुबह हुए बंद

त्रिवेणी में पानी का बहाव हुआ तेज
बीती रात से आज सुबह सात बजे तक 12 सेंटीमीटर बढ गया बीसलपुर का वाटर गेज

जयपुर। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती शाम से बारिश का दौर सुस्त पड़ गया है। हालांकि रविवार तक प्रदेश के दक्षिण पूर्व और पश्चिमी जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से बांधों में पानी की आवक तेज हुई है। रविवार रात चित्तौड़ जिले के गंभीरी डेम में चादर चलने पर बांध के छह गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू हुई जो मंगलवार सुबह रूक गई है। हालांकि जिले में हुई भारी बारिश से बनास में पानी का बहाव तेज होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी तेजी से बढ़ रही है।
बीते तीन दिन में बांध में 31 सेंटीमीटर तक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। जिससे जयपुर शहर को एक महीने जलापूर्ति लायक पानी बांध में उपलब्ध हो गया है। बीती शाम सात बजे बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.79 आरएल मीटर दर्ज हुआ जो आज सुबह सात बजे 12 सेंटीमीटर बढ़कर 309.91 आरएल मीटर हो गया है। जल संसाधन विभाग ने आज शाम तक बांध का जलस्तर 310 आरएल मीटर होने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि बीते रविवार को बांध का जलस्तर 309.60 आरएल मीटर था जो अब 309.91 आरएल मीटर हो गया है।

विदाई की ओर बढ़ रहा मानसून
पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई की औपचारिक घोषणा मौसम विभाग 29 सितंबर को करेगा। बीते चौबीस घंटे में प्रदेशभर में बारिश का दौर थमा हुआ है और मौसम का मिजाज फिर से गर्म होने लगा है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में बारिश होने के आसार फिलहाल कम हैं। दिन में हवा में नमी घटने से अधिकतम तापमान में पारा सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड होने लगा है हालांकि सुबह शाम में मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है।
बीते चौबीस घंटे में चित्तौड़गढ़,धौलपुर और झालावाड़ में कुछ स्थानों पर छितराई बारिश हुई है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा है। राजधानी में बीती रात का तापमान सामान्य रहा लेकिन दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी से मौसम में गर्माहट महसूस होने लगी है। आसमान साफ होने पर धूप के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं। आज सुबह सात बजे शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो