scriptत्रिवेणी नदी ने लिया उग्र रूप! जल्द छलक सकता है ‘बीसलपुर‘ बांध, टूट गया पिछले साल का रिकॉर्ड | Bisalpur Dam Break Previous Record, Heavy Rain in Rajasthan | Patrika News

त्रिवेणी नदी ने लिया उग्र रूप! जल्द छलक सकता है ‘बीसलपुर‘ बांध, टूट गया पिछले साल का रिकॉर्ड

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2019 10:47:37 am

Submitted by:

dinesh

Bisalpur Dam Breaks Previous Record: बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam Water Level ) में हुई पानी की आवक ने पिछले साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है और सुबह 9 बजे बांध का गेज 311.21 आरएल मीटर पहुंच गया है। पिछले साल मानसून ( Monsoon ) के दौरान बीसलपुर बांध में जलस्तर 310.26 आरएल मीटर सर्वोच्च स्तर रहा था…

Bisalpur Dam
जयपुर/राजमहल। मौसम विभाग ( IMD ) की चेतावनी के बाद राजस्थान में भारी बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) का दौर जारी है। भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़, राजसमंद सहित कई जिलों में भारी बारिश होने से सभी नदियां उफान पर आ गई है। प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे बांध इस बार छलकने को आतुर हो गया है। बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam Water Level ) में हुई पानी की आवक ने पिछले साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है और सुबह 9 बजे बांध का गेज 311.21 आरएल मीटर पहुंच गया है। पिछले साल मानसून ( Monsoon ) के दौरान बीसलपुर बांध में जलस्तर 310.26 आरएल मीटर सर्वोच्च स्तर रहा था। वहीं इस बार सीजन में पिछले सप्ताह ही डेम ने यह आकंड़ा पार कर लिया। बीती शाम 6 बजे डेम में जलभराव 310.78 आरएल मीटर था। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है वहीं सीजन की अब तक कुल 538 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

Red Alert! 16-17 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी, यहां बाढ़ के हालात, स्कूलों में छुट्टी घोषित, मांगी सेना से मदद

त्रिवेणी ने लिया उग्र रूप
वहीं बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी ( Triveni River ) पहली बार इतने उग्र रूप में नजर आ रही है। त्रिवेणी नदी पूरे शबाब पर बह रही है और उसका गेज 7 मीटर पर चल रहा है। जिसके चलते बीसलपुर बांध में पानी बांध के छलकने के आसार बनने लगे है। जल संसाधन विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और राजसमंद जिलों में हुई तेज बारिश से गंभीरी, खारी, डाई और भेड़च नदियों में पानी से बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है और आगामी दिनों में पानी की आवक इसी गति से रहने पर पर बांध के गेट खोलने की पूरी उम्मीद जाग गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो