scriptबीसलपुर से पानी दिलाओ, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है-हरिशचंद मीना | Bisalpur dam Devli Uniyara Assembly Mla Harish chandra Meena | Patrika News

बीसलपुर से पानी दिलाओ, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है-हरिशचंद मीना

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2021 01:29:37 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

देवली-उनियारा विधायक हरिशचंद्र मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र को बीसलपुर से पानी नहीं मिलने का मामला उठाया और कहा कि मंत्रीजी पानी दिलवाएं, किसानों की स्थिति दयनी हो रही है।

बीसलपुर से पानी दिलाओ, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है-हरिशचंद मीना

बीसलपुर से पानी दिलाओ, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है-हरिशचंद मीना

जयपुर।

देवली-उनियारा विधायक हरिशचंद्र मीना ने अपने विधानसभा क्षेत्र को बीसलपुर से पानी नहीं मिलने का मामला उठाया और कहा कि मंत्रीजी पानी दिलवाएं, किसानों की स्थिति दयनी हो रही है।

शून्यकाल के दौरान मीना ने कहा कि बीसलपुर बांध का निर्माण 1988 में हुआ था और बांध निर्माण का मुख्य उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों को पानी उपलबध कराना था। करोड़ों की लागत से 750 किमी लंबी पक्की नहरों का निर्माण किया गया, लेकिन इस सान कम वर्षा की वजह से स्थानीय छोटे बांध भी नहीं भर पाए, जिसकी वजह से किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बीसलपुर से 8 टीएमसी पानी सिंचाई के लिए नहीं दिया गया, इससे ग्रामीणों की स्थिति दयनीय हो गई है।
कलेक्टर ने प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन को पत्र के माध्यम से जानकारी भी दी थी। पत्र में लिखा था कि 7 टीएमसी पानी बचेगा, इसलिए 4 टीएमसी पानी दिया जा सकता है। 2017—18 में बांध पूरा ना भरने के बावजूद 4 टीएमसी पानी दिया गया था। इसलिए मेरी मांग है कि बांध में 16 टीएमसी के अतिरिक्त पानी क्षेत्र के लोगों को दिया जाए। मीना ने देवली और उनियारा उपखंड की कई पंचायतों को बीसलपुर से जोड़ने की भी मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो