scriptBisalpur Dam: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट | Bisalpur Dam: Gauge of Bisalpur Dam is around 313 RL meter | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट

Bisalpur Dam Water Level Today: बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की बंपर आवक हो रही है। संभावना है कि आज शाम तक …

जयपुरAug 16, 2024 / 10:48 am

Anil Prajapat

Bisalpur Dam Update
Bisalpur Dam Water Level Today: जयपुर। जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज करीब 20 सेमी बढ़कर 313 मीटर के करीब पहुंच गया है। बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की बंपर आवक हो रही है। संभावना है कि आज शाम तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 314 मीटर पार जा पहुंचेगा।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीसलपुर बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 312.91 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में 20 सेंटीमीटर अधिक है। गुरुवार दोपहर 2 बजे बांध का जल स्तर 312.79 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। बांध में पानी की जितनी आवक हो रही है, वह कैचमेंट एरिया की बारिश से हो रही है।
बांध में 22.110 टीएमसी का जलभराव हुआ और कुल जलभराव का 57.13 प्रतिशत पानी बांध में आया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 74 एम एम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बांध क्षेत्र में इस सीजन में अब तक कुल 893 एमएम बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान के 2 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट, यहां स्कूलों की छुट्टी

इन जिलों में बारिश से आएगा बांध में बंपर पानी

भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में बारिश होने पर त्रिवेणी नदी का जल स्तर बढ़ेगा और बांध में पानी की आवक तेजी से होगी। मौसम विभाग ने आज इन तीनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में संभावना है कि शाम तक बांध का जलस्तर 314 मीटर पार पहुंच जाएगा। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध में मात्र 2.57 आरएल मीटर पानी आते ही यह छलक जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ​बीसलपुर बांध 20 साल में 7वीं बारछलकेगा।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश से कई जगह मार्ग अवरुद्ध, हिण्डोली में बाढ़ के हालात, कई गांव बने टापू

Bisalpur Dam

सीजन में पहली बार त्रिवेणी का गेज 3 मीटर

खास बात ये है कि इस सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव तीन मीटर को छू गया है। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 40 सेमी बढ़ोतरी के साथ 3 मीटर पर चला गया है। त्रिवेणी नदी का गेज बीते पांच दिन से 2.60 पर स्थिर था। लेकिन, अब नदी का गेज तीन मीटर को छू गया है।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर, जल्द खोले जा सकते हैं गेट

ट्रेंडिंग वीडियो