scriptबीसलपुर बांध ने तोड़ा 2018 का रेकॉर्ड | Bisalpur Dam : Monsoon Heavy Rain Dam Water Level | Patrika News

बीसलपुर बांध ने तोड़ा 2018 का रेकॉर्ड

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2019 05:39:09 pm

Submitted by:

Ashish

राजस्थान ( Rajasthan ) में अधिकतर जिलों में अब तक मानसून ( Monsoon ) मेहरबान है। राज्य में औसत से ज्यादा बारिश ( Rain ) रेकॉर्ड की गई है। अच्छी बारिश के ( Barish ) चलते टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) पानी ( Water ) की लगातार आवक हो रही है। इस बांध को जयपुर ( Jaipur ), अजमेर ( Ajmer ) , टोंक ( Tonk ) और दौसा ( Dausa ) शहर की लाइफलाइन ( Lifeline ) माना जाता है। आपको बता दें कि इस बांध में पिछले मानसून सीजन में रहा बांध का अधिकतम जलस्तर ( Water Level ) का आंकड़ा आज 12 अगस्त को दोपहर चार बजे ही पिछले साल के आंकड़े को छू चुका है।

Bisalpur Dam

बीसलपुर बांध ने तोड़ा 2018 का रेकॉर्ड

जयपुर
राजस्थान ( Rajasthan ) में अधिकतर जिलों में अब तक मानसून ( monsoon ) मेहरबान है। राज्य में औसत से ज्यादा बारिश ( rain ) रेकॉर्ड की गई है। अच्छी बारिश के ( barish ) चलते टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) पानी ( water ) की लगातार आवक हो रही है। इस बांध को जयपुर ( Jaipur ), अजमेर ( Ajmer ) , टोंक ( tonk ) और दौसा ( Dausa ) शहर की लाइफलाइन ( Lifeline ) माना जाता है। आपको बता दें कि इस बांध में पिछले मानसून सीजन में रहा बांध का अधिकतम जलस्तर ( water level ) का आंकड़ा आज 12 अगस्त को दोपहर चार बजे ही पिछले साल के आंकड़े को छू चुका है। खास बात यह है कि पिछले साल बांध का अधिकतम जलस्तर अक्टूबर महीने में था लेकिन इस बार बांध में पिछले साल जितना पानी आया था, वो इस साल अगस्त के दूसरे सप्ताह तक में ही आ गया है।

इस तरह बांध में करीब दो महीने पहले ही पिछले साल आए कुल पानी जितना पानी अब तक आ चुका है। ऐसे में अभी अगस्त, सितंबर में होने वाली बारिश से बांध में पानी की अच्छी आवक होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में खास तौर पर तब पानी की अच्छी आवक होती है, जब त्रिवेणी, डाई और खारी में पानी का गेज अच्छा चलता है। इस बार त्रिवेणी में बरसाती पानी की अच्छी आवक से बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है।

बीसलपुर बांध ने तोड़ा रेकॉर्ड
—बीसलपुर बांध की कुलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर
—2018 में बांध का अधिकतम जलस्तर 310.23 आरएल मीटर
—12 अक्टूबर 2018 को रहा था बांध का सर्वाधिक जलस्तर
—इस साल बांध में अब तक आ चुका है 5.34 मीटर पानी
—12 अगस्त दोपहर 4 बजे बांध का लेवल 310.23 आरएल मीटर
—बांध ने 2018 के सर्वाधिक जलस्तर के आंकड़े को छूआ
—दो महीने पहले ही बांध में पिछले साल जितने पानी की आवक
—पिछले महीने बांध का जलस्तर था 304.85 आरएल मीटर
—तब से अब तक बांध में आ चुका 5 मीटर से ज्यादा पानी
—जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा की लाइफलाइन है बीसलपुर बांध
—बांध से अभी हर रोज करीब 650 एमएलडी पानी की आपूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो