जानकारी के अनुसार अम्बेडकर सर्कल स्थित कटपुतली नगर टी -पॉइंट से गुजर रही बीसलपुर सिस्टम की 14 इंची डीआइ वितरण पाइप लाइन का बैंड सोमवार शाम जल वितरण के दौरान धमाके से खुल गया। जलापूर्ति के दौरान पानी का इतना प्रेशर था कि कुछ ही देर में कठपुतली नगर से लेकर बाइस गोदाम सर्कल तक सडक दरिया बन गई।
लाइन का बैंड टूटने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल, क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता सुभाष शर्मा टीम लेकर मौके पर पहुंचे और सबसे पहले पानी की सप्लाई को बंद कराया। इंजीनियरों ने लाइन की मरम्मत करने के लिए यातायात को डायवर्ट या रोकने का आग्रह यातायात पुलिस से किया। पुलिस ने एक रामबाग सर्कल से सोडाला की ओर जाने वाले यातायात को डायवर्ट कर यातायात को एक तरफा कर किया।
इसके बाद शर्मा व इंजीनियरों की टीम ने टूटे हुए बैंड को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। बैंड को निकालने व खुदाई के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई। समाचार लिखे जाने तक लाइन की मरम्मत का काम जारी था। अतिरिक्त मुख्य अभियंता बेनीवाल ने बताया कि यह लाइन चार वर्ष पहले बिछाई गई थी। कई बार एयर प्रेशर से भी बैंड खुल जाते हैं जिसे दुरुस्त करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।