जयपुर में 24 घंटे का शटडाउन-जलदाय इंजीनियरों ने बताया,कब मिलेगा जयपुर शहर के लोगों को पानी,ये पूरा विडियो देखें
जयपुरPublished: Jun 08, 2023 12:18:02 am
बुधवार सुबह 11 बजे पूरा हुआ बीसलपुर सिस्टम की लाइन की मरम्मत का कार्य


जयपुर।
बीसलपुर सिस्टम की 2300 एमएम की लाइन की मरम्मत के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों द्वारा लिया गया 24 घंटे का शटडाउन बुधवार सुबह 11 बजे खत्म हो गया। दो दिन से पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे जयपुर शहर के लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई। बुधवार को सुबह से ही शहर में पानी के लिए पूरे दिन मारामारी मची रही। हालात ये थे कि महिलाओं केा जहां पानी का टैंकर दिखा वहीं उसे घेर लिया।
शहर के अलग अलग इलाकों में लोग ऑटो,ठेला में पानी के ड्रम और बर्तन लेकर पहुंच । लोगों का कहना था कि पता नहीं पानी कब मिले,ऐसे में जरूरत का पानी इकठठा कर लिया जाए। उधर जलदाय विभगा के अतिरक्त मुख्य अभियंता आरसी मीणा ने कहा कि गुरुवार सुबह से शहर में पानी की सप्लाई बहाल होगी। मीणा ने कहा कि सप्लाई शुरू होने के बाद अगले एक दो दिन में शहर में पानी की सप्लाई पहले की तरह होगी।
शहर के जगतपुरा,विद्याधर नगर,चारदीवारी समेत पूरे शहर में ऐसे ही हालात थे। उधर प्राइवेट टैंकर चालकों ने पूरे दिन जम कर चांदी कूटी। जहां कम दाम मिले वहां टैंकर डाले ही नहीं और शहर के पॉश इलाकों में प्राइवेट टैंकर दिन भर दौड़ते रहे। उधर जलदाय विभाग की पानी की टंकियों में बचा हुआ पानी सुबह ही खत्म हो गया। ऐसे में सरकारी टैंकर भी नहीं चले और लोग जलदाय विभाग के इंजीनियरों को फोन करते रहे। बीसलपुर सिस्टम से