scriptbisalpur system mega shudown | जयपुर-बीसलपुर की 2300 एमएम की लाइन में सूरजपुरा के पास आया लीकेज,खेत पानी में डूबे,देखें इस विडियो को | Patrika News

जयपुर-बीसलपुर की 2300 एमएम की लाइन में सूरजपुरा के पास आया लीकेज,खेत पानी में डूबे,देखें इस विडियो को

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2023 12:40:48 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

स्कोर वॉल्व की 400 एमएम की लाइन में आया लीकेज

leakeg.jpg
जयपुर.

बीसलपुर की लाइन में सूरजपुरा से जयपुर की ओर 5 किलोमीटर पर लगे स्कोर वॉल्व की 400 एमएम की लाइन में लीकेज आ गया है। लीकेज के कारण लगातार पानी बह रहा है और कई किलोमीटर तक खेत जलमग्न हो गए हैं। बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता सतीश जैन ने रविवार को बताया कि स्कोर वॉल्व में लीकेज आया है और इसकी मरम्मत की योजना बना रहे हैं। 15 जुलाई से रेनवाल स्थित नवनिर्मित पंप हाउस का ट्रायल रन शुरू होगा। उस समय शटडाउन लेकर इस लीकेज की मरम्मत की जाएगी। मौजूदा लीकेज से शहर में सप्लाई पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के अनुसार लाइन में आए लीकेज के कारण पानी बह रहा है वह खेतों में जा रहा है। लाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए इस बार नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेंगे जिससे कम से कम समय के शटडाउन में स्कोर वॉल्व की लाइन में आए लीकेज की मरम्मत की जा सके।
बीसलपुर से जयपुर तक बिछी 2300 एमएम की लाइन में आए दिन लीकेज सामने आ रहे हैं। जून माह में बांडी नदी के पास स्कोर वॉल्व की 400 एमएम की लाइन में लीकेज आ गया। इसकी मरम्मत के लिए 36 घंटे का शटडाउन बीसलपुर सिस्टम से लिया गया और इस वजह से पूरे शहर में पानी की बूंद बूंद के लिए हाहाकार मच गया। जिसके चलते सरकार की भारी किरकिरी हुई।
बीसलपुर सिस्टम की एक निरीक्षण रिपोर्ट की माने तो 36 स्कोर वॉल्व लीक कर रहे हैं। लेकिन जलदाय मंत्री महेश जोशी के निर्देश दिए हैं कि भविष्य में शटडाउन तभी लिया जाएगा जब लीकेज की मरम्मत का कोई दूसरा विकल्प नहीं बचे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.