scriptबिटिया इन ऑफिस से जुड़े लोग। देखे तस्वीरे। | Patrika News
जयपुर

बिटिया इन ऑफिस से जुड़े लोग। देखे तस्वीरे।

8 Photos
1 year ago
1/8

name - lalit gupta Designation- md Firm name - vatsal group Daughters name - rashi gupta Class - 6th School name - neerja modi school मैं राशि गुप्ता अक्सर अपने पापा के साथ उनके ऑफिस और उनके साथ पार्टी में जाती रहती हूँ। मैंने उनसे सीखा है की वो सबको बड़ा सम्मान देते हैं चाहे वो किसी भी स्तर का व्यक्ति हो। आप लोगो को सम्मान दोगे तो लोग आपकी डर से नहीं दिल से इज्जत करेंगे.

2/8

मैं रियांशी जैन अपने पापा डॉ नीरज जैन के ऑफिस पूर्णिमा कॉलेज में गई और हायर एजुकेशन एकेडमिक्स और एडमिनिस्ट्रेशन की बारीकियों को समझा। रेयांशी जैन क्लास 10 Dr Neeraj Jain Director Admissions Poornima Group

3/8

Dr Seema totla Prosecution officer Jaipur district

4/8

Akhilesh Saxena Riya Saxena SBI Sir sambhav ho to ye pic lag Jaye to mehrbani hogi.. bitiya in office me Akhilesh Saxena Riya Saxena SBI

5/8

ANUSHKA BHUPESH-D/o AJAY BHUPESH ( Student of class 12 th St xaviers school jaipur)SUPRITEND ENGINEER PWD JAIPUR RURAL CIRCLE ATTENDED AND EXECUTED FATHERS OFFICIAL WORKS IN CONTINUATION OF TODAYS RAJASTHAN PATRIKA CAMPAIGN .

6/8

मैं प्रियांशी खंडेलवाल आज अपने दादा एल एल गुप्ता और अपने पापा अमित खंडेलवाल के साथ उनके ऑफिस में गयी और वहां उनका काम देखा और समझा, मैंने देखा की किस तरह पापा ने अपने ऑफिस, स्टाफ और काम को मैनेज किया हुआ है, मेरा ऐसा मन किया की मैं भी अपने दादा और पापा के काम में उनका हाथ बटाऊ, आज का दिन मेरे लिए बहुत ही शानदार रहा I प्रियांशी खंडेलवाल पुत्री श्री अमित खंडेलवाल पीसीएम मसाला

7/8

पापा के ऑफ़िस में सीए की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को किस तरह पढ़ाया जा रहा है देखकर बहुत अच्छा लगा । सीए की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का यूज़ कैसे होता है ये जानकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई । मुझे मेरे पापा पर बहुत गर्व है की उन्होंने अब तक बहुत सारे सीए बना दिए है । Mittal Commerce Classes CA Manoj Gupta Tarunima Gupta

8/8

नाम - आर्वी यादव कक्षा - 4 पिता का नाम - गोपाल यादव स्कूल- लिल चैम्प्स इंटरनेशनल स्कूल पापा के ऑफिस में जाकर उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मिटिंग लेकर स्टाफ को कामकाज के बारे में निर्देश दिया। वे अपनी बात को कैसे समझाते हैं, इसे गौर से देखा। इसके बाद दो घंटे तक उन्हें समर्पण भाव से कामकाज करते देखा। यह सब कुछ बहुत उत्साहित करने वाला था। मुझे आसानी से नया पाठ समझ आया। मैं इसी स्कूल की विद्यार्थी होने के नाते सभी की लाडली थी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.