जयपुर

मालवीय नगर थानाधिकारी को जांच पूरी होने तक थाने से हटाया, भाजपाइयों ने बताया अपनी जीत

— भाजपा पुलिस कमिश्नरेट का घेराव कार्यक्रम किया स्थगित
 

जयपुरFeb 16, 2020 / 06:22 pm

Vikas Jain

मालवीय नगर थानाधिकारी को जांच पूरी होने तक थाने से हटाया, भाजपाइयों ने बताया अपनी जीत

जयपुर। मालवीय नगर में थडिय़ों में आग के बाद भाजपा नेताओं पर पुलिस लाठीचार्ज मामले में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मालवीय नगर थानाप्रभारी अरूण पूनिया को जांच पूरी होने तक थाने से हटा दिया है। पूनिया को इस दौरान कमिश्नरेट कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए कहा गया है।
इस निर्णय को भाजपा ने अपनी जीत बताते हुए सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर किया जाने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था। जिसमें सांसद राम चरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक व शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक शामिल हुए। पुलिस कमिश्नर ने थानाधिकारी तो तत्काल एपीओ कर दिया है और जांच में दोषी पाए जाने पर थानाधिकारी को निलंबित करने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले भाजपा जयपुर शहर की प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.